जैसा की हम सब जानते है की हम जिस युग में रहते है वो सूचना का युग हैं। हम इतने आदि हो गए है की हमें हर सूचना प्रकाश की गति से चाहिए। हम में से कुछ लोग शायद इस बात से विचलित हो जायेंगे अगर उन्हें पता चले की कुछ बटनों के दबाने के बाद अगर अनगिनत आंकड़े और तथ्य नहीं मिलेंगे। इसी कारण से, यही बात सामने आती है कि देशभर में और दुनियाभर में ऐसे बहुत सारे लोग है जो ऑनलाइन सिखने और शैक्षिक अवसरों को पूर्ण रूप से बड़े ही उत्साह के साथ सहर्ष स्वीकार कर रहे है और सभी साधन जुटा जिससे ये आसानी से उपलब्ध हो सके।